कराची हमले के पीछे हमारे दुश्मन भारत और पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ: सईद
नयी दिल्ली : जमात-उद-दावा के मुख्या और 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला है. हाफिज ने पाकिस्तान में कराची शहर के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए हमले के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि […]
नयी दिल्ली : जमात-उद-दावा के मुख्या और 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला है. हाफिज ने पाकिस्तान में कराची शहर के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए हमले के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे हमारे दुश्मन भारत और उसके पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ है.
आतंकी सईद ने ट्वीट किया कि कराची हवाई अड्डे पर आतंकी हमला, भारत द्वारा छेड़े गए इस युद्ध के पीछे नरेंद्र मोदी की नयी सिक्योरिटी टीम है. मुल्क जानता है कि असली दुश्मन कौन है. उसने कहा, भारत के साथ दोस्ताना रिश्ते की कोशिश बंद होनी चाहिए.