तेलंगाना के गृहमंत्री, पुलिस दल हिमाचल के लिए रवाना
हैदराबाद : तेलंगाना के गृहमंत्री एन. नरसिम्हा रेड्डी और सरकारी अधिकारी पुलिस दल के साथ आज हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए. इस पहाडी राज्य में शहर के 25 इंजीनियर छात्र व्यास नदी में बह गए हैं. एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 45 सदस्यीय एनडीआरएफ की दो टीमों को स्थानीय अधिकारियों की राहत […]
हैदराबाद : तेलंगाना के गृहमंत्री एन. नरसिम्हा रेड्डी और सरकारी अधिकारी पुलिस दल के साथ आज हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए. इस पहाडी राज्य में शहर के 25 इंजीनियर छात्र व्यास नदी में बह गए हैं.
एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 45 सदस्यीय एनडीआरएफ की दो टीमों को स्थानीय अधिकारियों की राहत और बचाव अभियान में सहयोग करने के लिए हादसे की जगह पर भेजा जा चुका है. इससे पहले जैसी ही गृहमंत्री हवाईअड्डा पहुंचे तो कुछ छात्रों के अभिभावकों ने उन्हें घेरने की कोशिश की और उनसे अपने रिश्तेदारों के संबंध जानकारी की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने हिमाचल प्रदेश से हादसे के बारे में जानकारी मिलने के बाद भी सही तरीके से कार्रवाई नहीं की है.
वे यह जानना चाह रहे थे कि सरकार बह गए छात्रों का पता लगाने के लिए क्या कदम उठा रही है और उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें हादसे के बारे में सही तरीके से सूचित नहीं किया गया था. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कल देर रात कैबिनेट की बैठक के बाद गृहमंत्री को निर्देशित किया कि वह वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ मौके का दौरा करें.