नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से हुई तो नजारा देखने लायक था.सभी की निगाहें इन दोनों पर ही थमी रह गयीं. मौका था संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्वारा संबोधित किए जाने का.
अभिभाषण की समाप्ति के बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को विदा करने के लिए जाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब राष्ट्रपति के पीछे चलते हुए केंद्रीय कक्ष के बाहरी दरवाजे की ओर बढ रहे थे तो बीच के गलियारे की पंक्ति में राहुल गांधी खडे थे.राहुल गांधी को देखते ही मोदी ने बडी गर्मजोशी से उनका हाथ दबाया और दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया. चुनावी कडवाहट के बाद यह अपने आप में एक ऐसा अद्भुत नजारा था कि आसपास मौजूद सभी सांसद एकटक दोनों को इतनी गर्मजोशी से एक दूसरे का अभिवादन करते हुए देखते रहे.
इससे पूर्व अभिभाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सबसे अग्रिम पंक्ति में वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के बगल वाली सीट पर बैठी थीं और दोनों नेताओं को आपस में बीच बीच में चर्चा करते देखा गया.इससे पूर्व आज अभिभाषण की शुरुआत से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राजनयिकों के लिए निर्धारित स्थल पर जाकर विदेशी राजनयिकों से जाकर मिलीं.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे ही अग्रिम पंक्ति की ओर आए वहां मौजूद वित्त मंत्री अरुण जेटली, आडवाणी, सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौडा, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने अपने स्थान पर खडे होकर हाथ जोडकर उनका अभिवादन किया.चंदन मित्र, बाबुल सुप्रियो तथा मनोज तिवारी समेत कई सदस्यों को खचाखच भरे केंद्रीय कक्ष में बैठने की जगह नहीं मिल पायी और उन्होंने खडे होकर ही राष्ट्रपति का करीब घंटे भर का अभिभाषण सुना.