राज्यसभा में जेटली बने सदन के नेता, आजाद बने नेता प्रतिपक्ष

नयी दिल्ली :राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली को आज सदन का नेता तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया गया. सभापति हामिद अंसारी ने 16वीं लोकसभा चुनाव के बाद हुई उच्च सदन की पहली बैठक में आज जेटली को सदन का नेता एवं आजाद को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2014 3:19 PM

नयी दिल्ली :राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली को आज सदन का नेता तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया गया. सभापति हामिद अंसारी ने 16वीं लोकसभा चुनाव के बाद हुई उच्च सदन की पहली बैठक में आज जेटली को सदन का नेता एवं आजाद को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने की घोषणा की.

अंसारी ने नव निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सदन से परिचय करवाया. इस दौरान मोदी ने हाथ जोडकर सभी सदस्यों का अभिवादन किया जबकि सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया.
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा आज संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया गया. इसी अभिभाषण की प्रति महासचिव शमशेर के शरीफ ने उच्च सदन के पटल पर रखी.
सदन में आज 25 नये सदस्यों को शपथ दिलाई गई जबकि केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे, वर्तमान सदस्य एन जर्नादन रेड्डी तथा कुछ अन्य पूर्व सदस्यों के निधन पर उन्हें सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी गई. बैठक को मुंडे एवं रेड्डी के सम्मान में पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version