गुजरात में 200 फुट गहरे बोरवेल में गिरने से बच्चे की मौत

अहमदाबाद : गुजरात के साबरकांठा जिले में 200 फुट गहरे बोरवेल में गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गयी. हिम्मतनगर (ग्रामीण) थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कृषि मजदूर का बेटा राहुल खेलते हुए, इलोल गांव में मकबूल रफीक भाई के घर के बाहर खुदे गड्ढे में सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 10:58 PM

अहमदाबाद : गुजरात के साबरकांठा जिले में 200 फुट गहरे बोरवेल में गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गयी.

हिम्मतनगर (ग्रामीण) थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कृषि मजदूर का बेटा राहुल खेलते हुए, इलोल गांव में मकबूल रफीक भाई के घर के बाहर खुदे गड्ढे में सोमवार को गिर गया.

उन्होंने कहा कि बच्चा 200 फुट गहरे संकीर्ण बोरवेल में गिर गया और करीब 80 फुट की गहराई पर फंस गया. साबरकांठा और अहमदाबाद दमकल विभाग की टीमें और राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बल के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए.

उन्होंने सोमवार की शाम से बच्चे को बचाने की कोशिशें की लेकिन 12 घंटे की मशक्कत के बाद भी कामयाबी नहीं मिली. उन्होंने बताया कि बच्चे के शव को बोरवेल में से नहीं निकाला जा सका, लिहाजा, बचाव दल ने बोरवेल के गड्ढे को मिट्टी डालकर बंद कर दिया.

अधिकारी ने बताया कि लड़के के पिता गुजरात के पंचमहल जिले के निवासी हैं. वह अपने परिवार के साथ गांव में रह रहे थे और कृषि मजदूरी कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version