शरद ने भरा परचा, बागी निर्दलियों के साथ

पटना: बिहार से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनाव में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व राजनयिक पवन वर्मा और गुलाम रसूल बलियावी ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, तीन अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से यह चुनाव अब दिलचस्प हो गया है. राज्यसभा की इन सीटों के लिए आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2014 4:45 PM

पटना: बिहार से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनाव में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, पूर्व राजनयिक पवन वर्मा और गुलाम रसूल बलियावी ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, तीन अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से यह चुनाव अब दिलचस्प हो गया है.

राज्यसभा की इन सीटों के लिए आज नामांकन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और वरिष्ठ मंत्री नरेंद्र सिंह की उपस्थिति में यादव, वर्मा और बलियावी ने नामांकन भरा.

इसके अलावा, जदयू से निष्कासित साबिर अली और भवन निर्माता अनिल शर्मा ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी पर्चा भरा. किशनगंज से भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव लडने वाले दिलीप जायसवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया.

इन तीनों निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन के समय बिहार विधानसभा में मौजूद जदयू के बागी विधायकों में ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, पूनम देवी, अनिल कुमार, राजू कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह बब्लू, पार्टी से निलंबित रविंद्र राय, रेणु देवी, सुजाता देवी, अमला देवी और अजित कुमार उपस्थित थे. इन तीनों निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ बैठक की.

Next Article

Exit mobile version