23 नाबालिग बच्चों को बाल तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया, चार गिरफ्तार

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली के शकूरपुर इलाके से 23 नाबालिग लड़के-लड़कियों को बाल तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. पुलिस की मदद से मंगलवा की रात को मुक्तकरायेगये लोगों में 17 नाबालिग लड़कियां और 6 नाबालिग लड़के शामिल हैं. चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2018 10:23 AM

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली के शकूरपुर इलाके से 23 नाबालिग लड़के-लड़कियों को बाल तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है.

पुलिस की मदद से मंगलवा की रात को मुक्तकरायेगये लोगों में 17 नाबालिग लड़कियां और 6 नाबालिग लड़के शामिल हैं. चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘दिल्ली के शकूरपुर इलाके में एनसीपीसीआर ने एक रेस्क्यू ऑपेरशन कर 23 बच्चों को बाल तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. इन 23 बच्चों में 17 नाबालिग लड़कियां और 6 नाबालिग लड़के हैं.’

बयान में कहा गया है, ‘मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाये गये इन सभी बच्चों की मेडिकल जांच करा कर और बाल कल्याण समिति के सामने पेश करके आश्रय गृह में भेजा जा रहा है.’

मंत्रालय ने कहा, ‘इस रेस्क्यू ऑपरेशन में इन बच्चों के अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र की कई लड़कियों को भी मुक्त कराया गया है. अधिकतर बच्चे बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं. कुछ बांग्लादेश के भी हो सकते हैं.’

बयान के अनुसार, इस ऑपरेशन में पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह से जुड़े 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version