22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूट गयी पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी के बीच की दीवार

नयी दिल्ली: आज की तारीख इतिहास में अपना एक अलग मुकाम रखती है. दरअसल 3 अक्तूबर, 1990 वह दिन था, जब पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक हो गये. यह पहला मौका था कि किसी विभाजित देश को जनांदोलन के चलते फिर से एक होने का मौका मिला. आज की सुबह दोनों तरफ की जर्मनी में […]

नयी दिल्ली: आज की तारीख इतिहास में अपना एक अलग मुकाम रखती है. दरअसल 3 अक्तूबर, 1990 वह दिन था, जब पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक हो गये. यह पहला मौका था कि किसी विभाजित देश को जनांदोलन के चलते फिर से एक होने का मौका मिला. आज की सुबह दोनों तरफ की जर्मनी में रहने वाले लोगों के लिए एक नया एहसास लेकर आयी. पिछली रात से ही बर्लिन के ब्रांडनबुर्गर गेट के सामने लाखों की तादाद में लोग जमा थे और वह 45 बरस बाद एकीकृत जर्मनी का सूरज उगते हुए देखना चाहते थे. देश-दुनिया के इतिहास में तीन अक्तूबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1866 : इटली और ऑस्ट्रिया के बीच वियना समझौते पर हस्ताक्षर, जिसके आधार पर ऑस्ट्रिया ने वेंनसी राज्य को इटली के हवाले कर दिया.

1952 : ब्रिटेन ने पहला परमाणु परीक्षण किया, जिसे ‘हरिकेन’ नाम दिया गया.

1952 : ब्रिटेन के लोगों के लिए चाय के सीमित उपयोग का नियम समाप्त किया गया. 12 बरस बाद ब्रिटेन के लोगों को अपनी मर्जी के मुताबिक जितनी चाहें उतनी चाय पीने का हक मिला.

1990 : चार दशक के शीत युद्ध के बाद पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक हुए.1994 : भारत ने सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए अपना औपचारिक दावा पेश किया.

1995 : अमेरिका के मशहूर फुटबाॅल खिलाड़ी ओजे सिंपसन को उनकी पूर्व पत्नी निकोल और उनके मित्र रोनाल्ड गोल्डमैन की हत्या के आरोप से मुक्त कर दिया गया. यह मुकदमा तकरीबन एक वर्ष तक देश में हलचल मचाये रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें