बलात्कार के आरोपी दाती महाराज पर अब कसेगा सीबीआई का शिकंजा
नयी दिल्ली : बलात्कार मामले में आरोपी दाती महाराज की मुश्किलें लगातार बढती ही जा रही है. दिल्ली हाई कोर्ट में पीड़िता की तरफ से लगायी गयी याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई और मामले को जांच के लिए सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया. दरअसल, कोर्ट दिल्ली पुलिस की ओर से पिछले दिनों ही […]
पूछताछ के दौरान फूट-फूटकर रोया दाती महाराज, कहा- यौन संबंध बनाने के योग्य बचा ही नहीं
यहां चर्चा कर दें कि दाती महाराज और उसके शिष्यों पर एक 25 साल की महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है, जिसकी पिछले चार महीनों से जांच जारी है. चार महीने पूर्व दर्ज करायी गयी एफआईआर के बाद इस केस में बहुत ही मंद गति से जांच करने के आरोप लग रहे हैं.
दाती महाराज रेप केस: कोर्ट ने पुलिस को लगायी फटकार, कहा- आरोपी को अबतक क्यों नहीं किया गिरफ्तार
यदि आपको याद हो तो दिल्ली हाईकोर्ट क्राइम ब्रांच को अब तक दाती महाराज को गिरफ्तार न करने पर सफाई भी मांग चुकी है. आपको बता दें कि रेप के आरोपों से घिरे बाबाओं की लिस्ट में राम रहीम और आसाराम के बाद दाती महाराज का नाम भी जुड़ा है. दिल्ली के प्रसिद्ध शनि मंदिर श्री शनिधाम पीठाधीश्वर के नामी बाबा दाती महाराज पर एक महिला से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है.