पीएम मोदी को ”चैंपियंस ऑफ द अर्थ” सम्मान मिलना देश के लिए गर्व की बात : अमित शाह
नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा की दिशा में किये गये अनुकरणीय कार्यों एवं जलवायु परिवर्तन पर सकारात्मक पहलों का प्रतिबिंब है. […]
नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा की दिशा में किये गये अनुकरणीय कार्यों एवं जलवायु परिवर्तन पर सकारात्मक पहलों का प्रतिबिंब है.
अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ से सम्मानित करना सम्पूर्ण भारत के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा की दिशा में किये गये अनुकरणीय कार्यों को प्रमाणित करता है, बल्कि यह उनके नेतृत्व में जलवायु परिवर्तन पर सकारात्मक पहलों का भी प्रतिबिंब है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पैरवी करने में अग्रणी कार्यों तथा पर्यावरण कार्रवाई के लिए सहयोग के नये क्षेत्रों को प्रोत्साहन देने के लिए संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड दिया गया है.
सम्मान ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सम्मान भारत की उस नित्य नूतन, चिर पुरातन परंपरा का सम्मान है जिसने प्रकृति में परमात्मा को देखा है और सृष्टि के मूल में पंचतत्व के अधिष्ठान का आह्वान किया है. यह सम्मान जंगलों में रहनेवाले आदिवासियों, मछुआरों, नारी और जलवायु की चिंता करनेवाले लोगों का है.