पेट्रोल-डीजल की कीमत में मोदी सरकार ने की कटौती, फिर भी राहुल ने साधा निशाना

नयी दिल्ली : तेल की बढ़ती कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की. इसमें 1.50 रुपये की कमी उत्पाद शुल्क में कटौती से हुई है, जबकि एक रुपये प्रति लीटर का बोझ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 11:37 AM

नयी दिल्ली : तेल की बढ़ती कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की. इसमें 1.50 रुपये की कमी उत्पाद शुल्क में कटौती से हुई है, जबकि एक रुपये प्रति लीटर का बोझ पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियां वहन करेंगी.

इस घोषणा के बाद भी मोदी सरकार कांग्रेस के निशाने पर है. सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती किये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जनता की परेशानी को कम करने के लिये पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”आदरणीय श्री मोदीजी, आम जनता पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों से बहुत ज्यादा परेशान है. आप कृपया पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में ले आइए.”

Next Article

Exit mobile version