आज का इतिहास : Apple को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनाने वाले स्टीव जॉब्स का हुआ था निधन

नयी दिल्ली: कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने कारनामों से इतिहास में जगह बनाते हैं. कुछ ऐसे होते हैं, जिनकी उपलब्धियों से इतिहास की दिशा बदल जाती है. स्टीव जॉब्स एक ऐसे ही व्यक्ति थे, जिन्होंने आसमान की बुलंदियां हासिल कीं और अपने दृढ़निश्चय और नवाचार से कंप्यूटर और मोबाइल के बाजार की दिशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 11:56 AM

नयी दिल्ली: कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने कारनामों से इतिहास में जगह बनाते हैं. कुछ ऐसे होते हैं, जिनकी उपलब्धियों से इतिहास की दिशा बदल जाती है. स्टीव जॉब्स एक ऐसे ही व्यक्ति थे, जिन्होंने आसमान की बुलंदियां हासिल कीं और अपने दृढ़निश्चय और नवाचार से कंप्यूटर और मोबाइल के बाजार की दिशा बदल दी. 5 अक्तूबर, 2011 की तारीख उस महान विभूति की पुण्यतिथि के रूप में इतिहास में दर्ज है. पांच अक्तूबरको देश-दुनिया के इतिहास में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1813 : थेम्स की लड़ाई (जो अब कनाडा का ओंटारियो है) में अमेरिका के सैनिकों ने ब्रिटिश सेना को मात दी. ब्रिटिश सेना में तकरीबन 1000 भारतीय सैनिक थे.

1864 : कलकत्ता (अब कोलकाता) में आये प्रलयंकारी भूकंप में शहर का बड़ा हिस्सा तबाह. भूकंप में तकरीबन 60 हजार लोगों की मौत हुई.

1975 : इंग्लैंड के बर्कशायर में केट विंस्लेट का जन्म. कई फिल्मों में महिलाओं के अलहदा किरदारों को अपने अभिनय से अमर बनाने वाली केट को टाइटैनिक में उनकी भूमिका के लिए दुनिया भर में सराहा गया.

1989 : एम फातिमा बीबी देश की शीर्ष अदालत में पहली महिला न्यायाधीश बनीं.

1991 : इंडियन एक्सप्रेस समूह के संस्थापक और देश की पत्रकारिता के स्तंभ माने जाने वाले रामनाथ गोयनका का निधन. उन्हें प्रेस की स्वतंत्रता का मुखर पैरोकार माना जाता है.

1998 : अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की न्यायिक समिति ने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई की सिफारिश की.

2011 : Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स का निधन. अमेरिका के इस करिश्माई व्यक्ति ने कंप्यूटर और मोबाइल फोन के बाजार को एक नयी दिशा दी और उनकी कंपनी एक दिन दुनिया की सबसे सफल कंपनी बनी.

Next Article

Exit mobile version