श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों की फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दोनों मृतक का संबंध नेशनल कांफ्रेंस से है. पुलिस ने मामले की जानकारी दी कि सूबे में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव से दो दिन पहले शहर के कारफली मोहल्ला इलाके में गोलीबारी हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों मृतक का संबंध किसी राजनीतिक दल से है.
पेट्रोल-डीजल 2.5 सस्ता कई राज्यों में 5 तक कम, जानें आपके राज्य में कितना घटा दाम
आतंकियों ने यह फायरिंग शहर के कारफली मोहल्ला इलाके में की. इस फायरिंग में एक अन्य शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यहां चर्चा कर दें कि राज्य में स्थानीय शहरी निकाय और पंचायत चुनाव के लिए चार चरण में आठ अक्टूबर से वोट डाले जाएंगे.
नेशनल कांफ्रेंस अनुच्छेद 35ए के मुद्दे पर चुनाव का बहिष्कार कर रही है.