रिटायर्ड जज ने पत्नी सहित ट्रेन के आगे कूदकर जान दी
तिरुपति : आंध्र प्रदेश के एक सेवानिवृत न्यायाधीश और उनकी पत्नी ने यहां शुक्रवार को ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. तिरुपति के रहनेवाले 65 वर्षीय पी सुधाकर तिरुपति-रेनीगुंटा रेल पर शुक्रवार दोपहर मृत पाये गये थे. यह संदेह है कि सुधाकर के इस कठोर कदम […]
तिरुपति : आंध्र प्रदेश के एक सेवानिवृत न्यायाधीश और उनकी पत्नी ने यहां शुक्रवार को ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. तिरुपति के रहनेवाले 65 वर्षीय पी सुधाकर तिरुपति-रेनीगुंटा रेल पर शुक्रवार दोपहर मृत पाये गये थे.
यह संदेह है कि सुधाकर के इस कठोर कदम उठाने के पीछे उनका स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं थी. पुलिस ने आज रात बताया कि सुधाकर की 56 वर्षीय पत्नी पी वरालक्ष्मी को जब अपने पति की मौत की जानकारी मिली तो उन्होंने भी इसी स्थान पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.