जम्मू-कश्मीर में मिनी बस गहरी खाई में गिरी, 12 की मौत

बनिहाल/जम्मू : जम्मू कश्मीर श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां के निकट एक मिनी बस के गहरी खाई में गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य लोग घायल हो गये. डोडा-किश्तवाड़-रामबन क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक रफीक-उल-हसन ने बताया, ‘‘अब तक दुर्घटनास्थल से 12 शव बरामद किये गये हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2018 1:45 PM

बनिहाल/जम्मू : जम्मू कश्मीर श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां के निकट एक मिनी बस के गहरी खाई में गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य लोग घायल हो गये. डोडा-किश्तवाड़-रामबन क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक रफीक-उल-हसन ने बताया, ‘‘अब तक दुर्घटनास्थल से 12 शव बरामद किये गये हैं जबकि 15 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.”

रामबन की एसएसपी अनीता शर्मा ने कहा कि खचाखच भरी मिनी बस बनिहाल से रामबन जा रही थी. उन्होंने बताया कि मारूफ के निकट केला मोड़ पहुंचने पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी. पुलिस उप महानिरीक्षक के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदलने पर कांग्रेस का आरोप स्वतंत्रता नहीं

बचाव अभियान अब भी चल रहा है और कुछ घायलों की हालत ‘गंभीर’ बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस और सैन्यकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवक बचाव अभियान में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version