श्रीवल्लीपुथुर (तमिलनाडु) : वहाइकुलम के निकट एक दंपति ने अपनी नौ साल की मानसिक रोगी बेटी को खाने में कथित तौर पर जहर देकर मार डाला. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
बच्ची खाना खाने के बाद बेहोश हो गयी. इसके बाद पेशे से इंजीनियर दंपति ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. पड़ोसियों की सहायता से चार अक्तूबर को दंपति बच्ची को लेकर अस्पताल गये.
पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों ने बच्ची को प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराने के बाद एक सरकारी अस्पताल भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद ही उसकी मां वहां से चली गयी थी.
पुलिस ने बताया कि जांच के आधार पर बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि महिला की तलाश जारी है.