हाफिज की टिप्पणी का भारत-पाक संबंधों पर असर नहीं होगा: राजनाथ
वाराणसी : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कराची हवाई अड्डे पर हमले के पीछे नरेंद्र मोदी सरकार का हाथ होने का आरोप लगाए जाने संबंधी पाकिस्तान से आने वाली किसी भी टिप्पणी का असर दोनों देशों के बीच के सौहार्दपूर्ण रिश्ते पर नहीं पडेगा. सिंह जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के आरोपों […]
वाराणसी : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कराची हवाई अड्डे पर हमले के पीछे नरेंद्र मोदी सरकार का हाथ होने का आरोप लगाए जाने संबंधी पाकिस्तान से आने वाली किसी भी टिप्पणी का असर दोनों देशों के बीच के सौहार्दपूर्ण रिश्ते पर नहीं पडेगा.
सिंह जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के आरोपों के बारे में जवाब दे रहे थे. सईद ने आरोप लगाया है कि कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले के पीछे मोदी के नये सुरक्षा दल का हाथ है. कराची हवाई अड्डे पर हमले में 10 आतंकवादियों सहित कम से कम 30 लोग मारे गए हैं.