चीन ने भारत के साथ शांतिपूर्ण सहयोग की पैरवी की
नयी दिल्ली : अपने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से शांतिपूर्ण सहयोग का संदेश लेकर नई दिल्ली पहुंचे चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने विश्वास जताया कि दोनों देशों के पास सीमा विवाद जैसे मुद्दों के साथ उचित ढंग से निपटने की पूरी क्षमता है. वांग ने कहा कि उनका देश उस भारतीय नेतृत्व […]
नयी दिल्ली : अपने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से शांतिपूर्ण सहयोग का संदेश लेकर नई दिल्ली पहुंचे चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने विश्वास जताया कि दोनों देशों के पास सीमा विवाद जैसे मुद्दों के साथ उचित ढंग से निपटने की पूरी क्षमता है. वांग ने कहा कि उनका देश उस भारतीय नेतृत्व के साथ संपर्क रखने का उत्सुक है जो बदलाव की नई बयार लेकर आया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व के तह भारत व्यापक विकास और प्रगति हासिल करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों के पास प्रतिस्पर्धाओं से ज्यादा समानताओं तथा मतभेदों से ज्यादा समान हितों वाले क्षेत्र हैं. अपने दो दिवसीय भारतीय दौरे के समापन के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए वांग ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे को शीर्ष प्राथमिकता देने तथा उच्च स्तरीय संपर्क को मजबूत करने पर सहमति जताई है.
उन्होंने कहा, हम इतिहास द्वारा छोडे गए सवालों से उचित ढंग से निपटना जारी रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चीन-भारत मित्रता एवं सहयोग हमारे द्विपक्षीय संबंधों का मुख्य अंश बना रहे. लद्दाख के चुमार में चीन की सेना की घुसपैठ से जुडी खबरों के बारे में पूछे जाने पर वांग ने कहा कि प्रासंगिक सीमाओं का सीमांकन नहीं होने के तथ्य की पृष्भूमि में कुछ अपरिहार्य घटनाएं होंगी लेकिन उन्हें सही ढंग से सुलझाने के प्रयास होना चाहिए और संबंधों के संपूर्ण विकास पर इनका असर नहीं होने देना चाहिए.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण में चीन के साथ रिश्तों को लेकर गई गई बात के बारे में पूछे जाने पर वांग ने कहा कि चीन ने इसका संज्ञान लिया है और इसकी सराहना करता है. उन्होंने कहा, इसी तरह चीन भारत को प्राथमिकता मानता है.
आर्थिक मोर्चे के बी में उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच काफी क्षमता है तथा वांग ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रयास तेज करने की पैरवी की. वांग ने कहा कि चीन भारत के बुनियादी ढांचे तथा उत्पादन के क्षेत्र में अधिक निवेश करने के लिए तैयार है. उन्होंने यह उम्मीद जताई कि आज नहीं तो कल वह समय आएगा जब सीमा विवाद का समाधान निकाल लिया जाएगा. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के प्रस्तावित भारत दौरे के बारे में पूछे जाने पर वांग ने कहा कि दोनों पक्ष यात्रा की तिथियों के बारे में बात कर रहे हैं तथा जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा.
पंचशील के बारे में वांग ने कहा कि भारत और चीन न सिर्फ इसकी शुरुआत करने वाले हैं, बल्कि इस पर अमल भी करते हैं. वांग ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान वांग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.