जींद : जींद जिले के गांव बीबीपुर में आयोजित खाप पाठशाला में निर्णय लिया गया कि अब खाप लड़कियों की शिक्षा के लिए कार्य करेंगी. बीबीपुर में आयोजित खाप पाठशाला में नौ गामा खाप के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, सतरोल खाप के अध्यक्ष इंद्रसिंह मोर, सतरोल खाप की महिला अध्यक्ष सुदेश चौधरी तथा राठी खाप के संयोजक रवींद्र राठी भी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच सुनील जागलान ने की.
सुनील जागलान ने बताया कि खाप पाठशाला में लड़कियों की शिक्षा पर विचार विमर्श किया गया. अलग-अलग गांवों में सैंकडों लड़कियां बीच में पढ़ाई छोड़ चुकी है और छोड़ रही है. लड़कियां दसवीं एवं बारहवीं के पश्चात शिक्षा छोड़ कर घर बैठी हुई हैं. खाप के प्रतिनिधि उनके अभिभावकों को आगे पढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे. जागलान ने बताया कि लड़कियों की पढ़ाई अधूरी छोड़ने का मुख्य कारण सुरक्षा एवं आवगमन रहा है. सभी खाप प्रतिनिधियों ने एक मत में निर्णय लिया कि वे अन्य प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लड़कियों के अभिभावकों के पास जाएंगे एवं उन्हें लड़कियों को आगे पढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे.
खाप पाठशाला में मौजूद खाप प्रतिनिधियों ने बताया कि अन्य खापें भी अपने-अपने क्षेत्र में इस प्रकार के सराहनीय प्रयास करके इस सार्थक अभियान को गति प्रदान करें ताकि लड़कियों कि शिक्षा में सुधार आ सके. सुनील जागलान ने बताया कि खाप पाठशाला में यह भी निर्णय लिया गया कि खापें शिक्षा विभाग के साथ काम करने के लिए भी तैयार हैं. वह इसके लिए अधिकारियों को पत्र लिखेंगे.