पी के मिश्र प्रधानमंत्री मोदी के अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त
नयी दिल्ली : पूर्व कृषि सचिव पी के मिश्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. मिश्र गुजरात कैडर के 1972 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में 65 वर्षीय मिश्र की नियुक्ति की जानकारी दी गयी. मोदी जिस समय गुजरात के मुख्यमंत्री […]
नयी दिल्ली : पूर्व कृषि सचिव पी के मिश्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. मिश्र गुजरात कैडर के 1972 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में 65 वर्षीय मिश्र की नियुक्ति की जानकारी दी गयी.
मोदी जिस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे, मिश्र 2001 से 2004 के बीच उनके प्रधान सचिव थे. वह. दिसंबर 2006 से 31 अगस्त 2008 के बीच कृषि मंत्रालय में सचिव रहे. वह 2008 में रिटायर हुए और उसके बाद उन्हें पांच वर्ष के लिए गुजरात बिजली नियामक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
मिश्र को मोदी का करीबी माना जाता है. वह केंद्र और गुजरात सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. मिश्र की नियुक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय में दूसरी नियुक्ति है. इससे पहले 28 मई को ट्राई के पूर्व अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र को मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था. 69 वर्षीय नृपेंद्र मिश्र 1967 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं.कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके नृपेन्द्र मिश्र 2009 में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष पद से रिटायर हुए.