राहुल के रोड शो के दौरान गुब्‍बारे में आग मामला, SP ने कहा – सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई

जबलपुर : मध्यप्रदेश पुलिस ने रविवार को कहा कि जबलपुर में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. यहां शनिवार को रोड शो के दौरान हीलियम से भरे गुब्बारों ने आरती की थाली में रखे हुए दिये से अचानक आग पकड़ ली थी, जिसके कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2018 10:11 PM

जबलपुर : मध्यप्रदेश पुलिस ने रविवार को कहा कि जबलपुर में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. यहां शनिवार को रोड शो के दौरान हीलियम से भरे गुब्बारों ने आरती की थाली में रखे हुए दिये से अचानक आग पकड़ ली थी, जिसके कारण आग का भभका आ गया था, इससे करीब 15 फुट दूर रथ पर सवार राहुल एवं अन्य कांग्रेस नेता चौंक गये थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया और कुछ चैनल इसे राहुल की सुरक्षा में चूक बता रहे हैं.

इस संबंध में जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया, ‘राहुल की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.’ जब उनसे सवाल किया गया कि क्या गुब्बारे में कल लगी आग के मामले में किसी को गिरफ्तार किया है, इस पर उन्होंने कहा, ‘ऐसा कोई आतंकवादी गुट तो नहीं है, जिसे गिरफ्तार किया जाए.’ सिंह ने कहा, ‘कौड़ी लाल राय पिछले 30 साल से कांग्रेस का कार्यकर्ता है और पार्टी से विधानसभा का टिकट मांग रहा है. उसकी पत्नी जबलपुर के भेड़ाघाट की ब्लॉक अध्यक्ष हैं. वह राहुल गांधी की आरती करना चाह रहा था और उसके साथ तिरंगे गुब्बारे थे. इसी दौरान आरती की थाली के दिये से गुब्बारों में अचानक आग लग गयी और आग का भभका आ गया था.’

सिंह ने कहा, ‘राहुल के रथ से 15 फुट दूरी पर वह (कौड़ी लाल) आरती कर रहा है. और ब्लू बुक में कहां लिखा है कि जब एसपीजी सुरक्षा रहेगी, हम गुब्बारों की अनुमति नहीं देंगे. कहां लिखा है कि आरती की अनुमति नहीं होगी.’ उन्होंने कहा कि कौड़ी लाल वर्तमान में पंचायत सदस्य हैं और नये भेड़ाघाट में रहते हैं. सिंह ने बताया, ‘गुब्बारों में हीलियम भरी है तो निश्चित तौर पर आग लगेगी. आग का भभका निकलेगा ही. हमारे यहां जन्मदिन पर जो पटाखे चलते हैं और अगर बालक छोड़ देगा तो आप चौंकेंगे भी.’

सिंह ने बताया, ‘चूक तब होती है जब एसपीजी एवं हमारे लेयर में वह घुस गये हों. वह तो हमारे लेयर के बाहर 15 फुट की दूरी में घटना हो रही है जिसमें कोई भी आदमी घायल तक नहीं हुआ, किसी का एक बाल भी नहीं जला. निश्चित तौर पर आग का भभका निकला था.’ उन्होंने कहा कि ‘चूक होती तो कांग्रेस के लोगों ने अभी तक क्यों बयान नहीं दिया. जिला कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के लोगों ने सवाल क्यों नहीं उठाया. सवाल उठायें तो मैं जवाब दूं.’

Next Article

Exit mobile version