जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव आज, घुसपैठ की कोशिश में 250 आतंकी, सीमा पर अलर्ट, कश्मीर में बढ़ी सुरक्षा
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले पाकिस्तान ने गड़बड़ी करने की साजिश रची है. घाटी में अभी करीब 300 आतंकी सक्रिय हैं और करीब 250 आतंकी लॉन्चपैड पर सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं. लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट के मुताबिक, कश्मीर घाटी में 300 से अधिक आतंकी सक्रिय हैं. […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव से ठीक पहले पाकिस्तान ने गड़बड़ी करने की साजिश रची है. घाटी में अभी करीब 300 आतंकी सक्रिय हैं और करीब 250 आतंकी लॉन्चपैड पर सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं. लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट के मुताबिक, कश्मीर घाटी में 300 से अधिक आतंकी सक्रिय हैं. वहीं सीमा और एलओसी से सटे पाकिस्तानी टेरर लॉन्च पैड्स पर करीब 250 आतंकियों के मौजूद होने के इनपुट मिले हैं. आतंकी राज्य में घुसपैठ कर आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की ताक में हैं.
सेना के उच्च अधिकारी ने बताया कि इस खबर के बाद सेना अलर्ट पर है और आतंकी मंसूबों को नष्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है.आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर आर्मी, पुलिस, सीआरपीएफ समेत सभी सुरक्षा बलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.
आतंकियों को घाटी में घुसने से रोकने के लिए आर्मी ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. साथ ही सोमवार से चार चरणों में शुरू हो रहे स्थानीय चुनाव को देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये हैं. चुनाव को आसानी से पूरा कराने के लिए विस्तृत सिक्योरिटी प्लान बनाया गया है. चुनाव को देखते हुए सुरक्षा बलों को सघन चेकिंग का निर्देश दिया गया है. वाहनों की चेकिंग के साथ हर संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. शहर में कई चेक-प्वाइंट बनाये गये हैं, जहां गाड़ियों की जांच की जा रही है. गाड़ियों की जांच के लिये खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है.
चुनाव प्रचार अभियान खत्म
जम्मू कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार रविवार सुबह खत्म हो गया. पहले चरण में करीब एक दर्जन जिलों के 422 वार्डों में मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू होगा. 1,283 उम्मीदवार मैदान में हैं. जम्मू के 247 वार्ड, कश्मीर में 149 और लद्दाख के 26 वार्ड में चुनाव हो रहे हैं. 10 अक्तूबर को दूसरे चरण में 384 वार्ड, तीसरे चरण में 13 अक्तूबर को 207 वार्ड, और 16 अक्तूबर को आखिरी चरण में 132 वार्डों में वोट डाले जायेंगे. मतगणना 20 अक्तूबर को होगी.