जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव के लिए मतदान आज सुबह से शुरू हो गया है. यह पहले चरण का मतदान है और प्रदेश के कुल 422 वार्ड में मतदान हो रहा है. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. चूंकि अलगाववादी नेता चुनाव का विरोध कर रहे हैं इसलिए अलगाववादी नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 10:42 AM


श्रीनगर:
जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव के लिए मतदान आज सुबह से शुरू हो गया है. यह पहले चरण का मतदान है और प्रदेश के कुल 422 वार्ड में मतदान हो रहा है. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

चूंकि अलगाववादी नेता चुनाव का विरोध कर रहे हैं इसलिए अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक, यासीन मलिक और सैयद अली शाह गिलानी को प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है.

बच्ची से दुष्कर्म के बाद गैर गुजरातियों पर हमले तेज, हजारों की संख्या में गुजरात से लौट रहे यूपी और बिहार के लोग

चुनाव में बाधा पहुंचाने वाली किसी भी हरकत को रोकने के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

गौरतलब है कि आर्टिकल 35ए को लेकर नेशनल कांफ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी चुनाव का विरोध कर रही है.

Next Article

Exit mobile version