सुप्रीम कोर्ट पहुंचा राफेल विवाद, 10 अक्तूबर को होगी सुनवाई
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल विमान सौदे पर दायर नयी याचिका पर 10 अक्तूबर को सुनवाई करने के लिए सोमवार को हामी भरी. जनहित याचिका में न्यायालय से केंद्र को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वह सौदे की विस्तृत जानकारी और यूपीए तथा एनडीए […]
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल विमान सौदे पर दायर नयी याचिका पर 10 अक्तूबर को सुनवाई करने के लिए सोमवार को हामी भरी.
जनहित याचिका में न्यायालय से केंद्र को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वह सौदे की विस्तृत जानकारी और यूपीए तथा एनडीए सरकारों के दौरान विमान की कीमतों का तुलनात्मक विश्लेषण सील बंद लिफाफे में न्यायालय को सौंपे.
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एसके कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ अधिवक्ता विनीत धांडा की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी.