PM Modi नमो एप के जरिये करेंगे बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नमो एप के जरिये रायपुर, मैसूर, दमोह, करौली-धौलपुर और आगरा के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे नमो एप के माध्यम से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत रायपुर (छत्तीसगढ़), मैसूर (कर्नाटक), दमोह (मध्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 8:13 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नमो एप के जरिये रायपुर, मैसूर, दमोह, करौली-धौलपुर और आगरा के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे नमो एप के माध्यम से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत रायपुर (छत्तीसगढ़), मैसूर (कर्नाटक), दमोह (मध्य प्रदेश), करौली-धौलपुर (राजस्थान) और आगरा (उत्तर प्रदेश) के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे.

इसे भी पढ़ें : नमो ऐप के जरिये भाजपा कार्यकर्ताओं से पीएम का संवाद, हजारीबाग के टुडू व सर्वेंद्र से की ये बात

इससे पहले पीएम मोदी 29 सितंबर को नमो एप के माध्यम से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत बिलासपुर, बस्ती, धनबाद, चित्तौड़गढ़ और मंदसौर के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुके हैं. इसके अलावा, इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने गाजियाबाद, नवादा, हजारीबाग, जयपुर देहात और अरुणाचल (पश्चिम) के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुके हैं.

पीएम मोदी देश भर की आशाकर्मियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भी संवाद कर चुके हैं. उन्होंने इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. मोदी पिछले कुछ समय से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद की पहल शुरू की है.

Next Article

Exit mobile version