CBI के दो अफसरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, मामले को कमजोर बनाने का आरोप

नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक कारोबारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को कथित तौर पर कमजोर बनाने के लिए अपने दो अधिकारियों के खिलाफ एक आरोपपत्र दायर किया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस मामले में विराज प्रोफाइल्स के मालिक नीरज राजा कोचर और कैटरर राकेश तिवारी के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 8:32 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक कारोबारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को कथित तौर पर कमजोर बनाने के लिए अपने दो अधिकारियों के खिलाफ एक आरोपपत्र दायर किया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस मामले में विराज प्रोफाइल्स के मालिक नीरज राजा कोचर और कैटरर राकेश तिवारी के खिलाफ भी मामले में आरोप पत्र दायर किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने तीन वरिष्ठ आयकर अधिकारियों पर दर्ज किया केस

इस मामले में आरोप लगाया गया है कि तिवारी ने कोचर के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच को कमजोर बनाने के लिए दो अधिकारी रोहित श्रीवास्तव और रवींद्र प्रधान की मदद ली. रोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हैं, जबकि प्रधान पूर्व सीबीआई इंस्पेक्टर हैं और वह अपने मूल कैडर बीएसएफ में लौट चुके हैं.

एक सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि एक जांच के बाद स्थापित हुआ कि तिवारी, कोचर और दोनों अधिकारी एक आपराधिक साजिश का हिस्सा थे. सीबीआई के अधिकारियों ने इस मामले में संवेदनशील जानकारी और राहत आरोपियों को मुहैया करायी. एजेंसी को पता लगा कि कोचर ने तिवारी को तीन किस्तों में 85 लाख रूपये दिये.

Next Article

Exit mobile version