व्यास नदी में डूबे छात्रों को राज्यसभा में दी गई श्रद्वांजलि

नयी दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में व्यास नदी में अचानक पानी छोड़े जाने की वजह से डूब कर जान गंवाने वाले हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कालेज के 24 छात्रों और एक टूर संचालक को आज राज्यसभा में श्रद्वांजलि दी गई. सदन की बैठक शुरु होने पर सभापति हामिद अंसारी ने इस हादसे का जिक्र करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2014 2:06 PM

नयी दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में व्यास नदी में अचानक पानी छोड़े जाने की वजह से डूब कर जान गंवाने वाले हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कालेज के 24 छात्रों और एक टूर संचालक को आज राज्यसभा में श्रद्वांजलि दी गई.

सदन की बैठक शुरु होने पर सभापति हामिद अंसारी ने इस हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के थालौट में 8 जून को हुए इस हादसे में 25 लोगों की जान चली गई जो बेहद दुखद और त्रासदपूर्ण है. इसके बाद सदन के सदस्यों ने कुछ पल मौन रह कर मृतकों को श्रद्वांजलि दी.

गौरतलब है कि हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के करीब 60 छात्र और संकाय सदस्य मनाली टूर पर थे. इनमें से 25 लोग रविवार की शाम थालोट के नजदीक लारजी पनबिजली परियोजना बांध से अचानक पानी छोड़े जाने से बह गए थे. अब तक केवल 5 छात्रों के शव मिल पाए हैं. अन्य की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version