संख्या महत्वपूर्ण होती, तो पांडवों से कौरव हारते नहीं : खडगे

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में रेखांकित किये गये नरेंद्र मोदी सरकार के एजेंडे में कोई नई सोच, नया कार्यक्रम और नई स्कीम नहीं है और पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के कार्यक्रमों को नई तरह से पेश किया गया है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2014 3:54 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में रेखांकित किये गये नरेंद्र मोदी सरकार के एजेंडे में कोई नई सोच, नया कार्यक्रम और नई स्कीम नहीं है और पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के कार्यक्रमों को नई तरह से पेश किया गया है.

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में हिस्सा लेते हुए सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि सदन में अपनी कम संख्या के बावजूद कांग्रेस पार्टी सरकार पर जनोन्मुखी कार्यक्रमों को लागू कराने के लिए दबाव बनाये रखेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों की संख्या जरुर 44 पर पहुंच गयी है लेकिन पार्टी को दस करोड 45 लाख लोगों ने वोट दिया है. इस क्रम में उन्होंने महाभारत का उल्लेख करते हुए कहा कि यद्यपि कौरवों के मुकाबले पांडवों की संख्या कम थी इसके बावजूद वे पराजित नहीं हो सके.

खडगे ने अपने करीब पौन घंटे के भाषण में कहा कि अभिभाषण में नया कुछ भी नहीं कहा गया है. संप्रग की योजनाओं को नये तरह से पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रचार और उसकी माकेटि’ग अच्छी है लेकिन सिर्फ मार्केटिंग से काम नहीं चलता, गुणवत्ता भी अच्छी होनी चाहिए. सिर्फ बातों से गरीबों का पेट नहीं भरने वाला है. उन्होंने अंहकार त्यागने की बात करते हुए भाजपा को याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव में उसे करीब 31 फीसदी वोट हासिल हुए हैं जबकि 69 फीसदी मतदाताओं ने उसकी विचारधारा के खिलाफ मतदान किया है.

Next Article

Exit mobile version