2018 तक देश में होंगे 52.6 करोड इंटरनेट प्रयोगकर्ता

नयी दिल्ली : भारत में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 2018 तक बढकर दोगुना से अधिक यानी 52.6 करोड हो जाएगा. इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या के हिसाब से भारत का नंबर चीन व अमेरिका के बाद आता है. नेटवर्किंग साल्यूशंस कंपनी सिस्को ने आज यह बात कही. दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा आबादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2014 7:23 PM

नयी दिल्ली : भारत में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 2018 तक बढकर दोगुना से अधिक यानी 52.6 करोड हो जाएगा. इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या के हिसाब से भारत का नंबर चीन व अमेरिका के बाद आता है. नेटवर्किंग साल्यूशंस कंपनी सिस्को ने आज यह बात कही.

दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में पिछले साल इंटरनेट प्रयोगकर्ताओंकी संख्या 21.3 करोड थी. सिस्को के विजुअल नेटवर्किंग इंडेक्स :वीएनआई:, इंडेक्स ग्लोबल आईपी ट्रैफिक फोरकास्ट एंड सर्विस एडाप्शन, 2013-18 में यह खुलासा किया है. इसमें कहा गया है कि भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 2018 तक 52.6 करोड हो जाएगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2013 में भारत में आईपी ट्रैफिक का 24 प्रतिशत गैर पर्सनल कंप्यूटर उपकरणों से आया. 2018 तक गैर पीसी हिस्सेदारी बढकर 65 प्रतिशत हो जाएगी. इसमें कहा गया है कि भारत में इंटरनेट ट्रैफिक 2013 से 2018 के दौरान पांच गुना बढ जाएगा.

Next Article

Exit mobile version