पत्नी के साथ सलेम की तस्वीर गढी गई प्रतीत हो रही:सीबीआई
मुंबई : सीबीआई के वकील ने आज यहां विशेष टाडा अदालत से कहा कि शहर के एक टैबलॉयड में प्रकाशित गैंगेस्टर अबू सलेम और उसकी कथित पत्नी की तस्वीर गढी गई प्रतीत हो रही है. विशेष सीबीआई अभियोजक दीपक साल्वी ने कहा, ‘‘तस्वीरें गढी गई प्रतीत हो रही हैं लेकिन मैं एजेंसी से निर्देश लूंगा […]
मुंबई : सीबीआई के वकील ने आज यहां विशेष टाडा अदालत से कहा कि शहर के एक टैबलॉयड में प्रकाशित गैंगेस्टर अबू सलेम और उसकी कथित पत्नी की तस्वीर गढी गई प्रतीत हो रही है.
विशेष सीबीआई अभियोजक दीपक साल्वी ने कहा, ‘‘तस्वीरें गढी गई प्रतीत हो रही हैं लेकिन मैं एजेंसी से निर्देश लूंगा और अदालत में दलील दूंगा.’’ विशेष न्यायाधीश जी ए सनाप ने सीबीआई को मुंब्रा की एक महिला के साथ सलेम की कथित शादी के बारे में अखबार में छपी खबर के सिलसिले में दलील पेश करने का कल निर्देश दिया था. तस्वीर खींचे जाने के दौरान सलेम पुलिस हिरासत में था.
जनवरी में ट्रेन से सफर के दौरान सलेम के इस महिला से फोन पर शादी करने की खबर टैबलॉयड में छपने के बाद न्यायाधीश ने ठाणो पुलिस को एक जांच करने का निर्देश दिया था. उस वक्त उसे अदालत की एक सुनवाई के लिए पुलिस लखनउ ले जा रही थी. हालांकि बाद में सलेम ने अदालत परिसर से बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा था कि यह खबर एक निराधार अफवाह है. सलेम 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में आरोपी है. उसे 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पण करा कर भारत लाया गया था.