कांग्रेस ने भाजपा से कहा : पतन से पहले घमंड आता है

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज भाजपा के उस ताने पर कडी प्रतिक्रिया जताई जिसमें कहा गया था कि वह ‘‘क्षेत्रीय पार्टी’’ की स्थिति में आ गई है. उसने सत्तारुढ पार्टी से कहा कि वह जीत को विनम्रता के साथ ले और चेतावनी दी कि घमंड पतन के पहले आता है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2014 10:54 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज भाजपा के उस ताने पर कडी प्रतिक्रिया जताई जिसमें कहा गया था कि वह ‘‘क्षेत्रीय पार्टी’’ की स्थिति में आ गई है. उसने सत्तारुढ पार्टी से कहा कि वह जीत को विनम्रता के साथ ले और चेतावनी दी कि घमंड पतन के पहले आता है.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजनैतिक इतिहास जो हमें सबसे बडी बात सिखाता है वह यह है कि घमंड पतन के पहले आता है.’’ इससे पहले कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा था, ‘‘हमने कभी कल्पना नहीं की कि हम इस सदन में एक राष्ट्रीय पार्टी का स्वागत एक क्षेत्रीय पार्टी के तौर पर करेंगे. ऐसा क्यों हुआ. यह जनादेश क्यों आया. लोगों ने आपको आपके 65 वर्षों के कुशासन के लिए दंडित किया है.’’

Next Article

Exit mobile version