कर्नाटक उपचुनाव: भाजपा को टक्कर देने के लिए जेडीएस-कांग्रेस फिर आये साथ
बेंगलुरु : कर्नाटक के सत्तारुढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव मिलकर लड़ने के अपने फैसले का मंगलवार को ऐलान किया. यहां देर रात जेडीएस नेताओं के साथ बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि दोनों ही दल भाजपा को हराने […]
बेंगलुरु : कर्नाटक के सत्तारुढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव मिलकर लड़ने के अपने फैसले का मंगलवार को ऐलान किया. यहां देर रात जेडीएस नेताओं के साथ बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि दोनों ही दल भाजपा को हराने के लिए मिलकर प्रचार करेंगे और चुनाव लड़ेंगे.
कर्नाटक मामलों के पार्टी प्रभारी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी पांचों सीटें कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के खाते में जाएं.’ उन्होंने कहा, ‘‘धर्मनिरपेक्ष दलों को भाजपा को हराने के लिए साथ आना चाहिए, यही हमारा संदेश है.’
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा, पार्टी महासचिव दानिश अली, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस -जेडीएस समन्वय समिति के प्रमुख सिद्धरमैया बैठक में मौजूद थे. कांग्रेस बेल्लारी और शिमोगा लोकसभा क्षेत्रों तथा जेडीएस मांड्या लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव लड़ेगी.
विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस जामखांडी तथा जेडीएस रमणगारा से चुनाव मैदान में उतरेगी.