‘तितली’: ओड़िशा-आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ा तूफान, आज यहां हो सकती है भारी बारिश
भुवनेश्वर : मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर चक्रवाती तूफान तितली में बदल गया है और ओड़िशा-आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. यह उत्तर पूर्व की ओर जा सकता है और तूफान तटीय ओड़िशा से पश्चिम बंगाल के […]
भुवनेश्वर : मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर चक्रवाती तूफान तितली में बदल गया है और ओड़िशा-आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. यह उत्तर पूर्व की ओर जा सकता है और तूफान तटीय ओड़िशा से पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र से गुजरते हुए धीरे-धीरे कमजोर हो सकता है.
मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को ओड़िशा के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए राज्य में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है. बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान पिछले छह घंटे में आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा. तितली ओड़िशा में गोपालपुर से करीब 560 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में और आंध्र प्रदेश में कलिंगपट्नम से 480 किमी पूर्व- दक्षिण पूर्व में है.
कर्नाटक उपचुनाव: भाजपा को टक्कर देने के लिए जेडीएस-कांग्रेस फिर आये साथ
अगले 24 घंटे में यह गोपालपुर तथा कलिंगपट्नम के बीच ओड़िशा और उससे लगे उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों को पार कर सकता है. बुधवार और गुरुवार से गंजाम, गजपति, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, खुर्दा, नयागढ़, कटक और बालासोर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
राहुल गांधी को उम्मीद : आंध्र प्रदेश और ओड़िशा तितली चक्रवात से निपटने को तैयार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आशा प्रकट की कि ओड़िशा और आंध्र प्रदेश की सरकारें अपने-अपने राज्यों के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे तितली चक्रवात से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए कमर कर चुकी होंगी. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘‘चक्रवात ओड़िशा और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। यह सावधानी बरतने का समय है.” उन्होंने लिखा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकारों और प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली होगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरूरत की इस घड़ी में देशवासियों के साथ खड़ा रहने और मुश्किलों का डटकर सामना करने का अनुरोध है. ” मौसम विभाग ने मंगलवार को विशेष बुलेटिन में कहा कि बंगाल में खाड़ी में गहरे दबाव का क्षेत्र मजबूत होकर तितली तूफान का रूप ले चुका है और वह ओड़िशा-आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ रहा है.