गठबंधन के घटक दलों के नेताओं से 12 अक्टूबर को एम्स में मुलाकात करेंगे पर्रिकर

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अपनी सरकार के घटक दलों से 12 अक्टूबर को दिल्ली के एम्स में मुलाकात करेंगे. पर्रिकर फिलहाल एम्स में भर्ती हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि मुख्यमंत्री ने गठबंधन के सहयोगी दलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 1:50 PM

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अपनी सरकार के घटक दलों से 12 अक्टूबर को दिल्ली के एम्स में मुलाकात करेंगे. पर्रिकर फिलहाल एम्स में भर्ती हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि मुख्यमंत्री ने गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं को 12 अक्टूबर को दिल्ली के एम्स में बैठक के लिए बुलाया है. मुख्यमंत्री वहीं भर्ती हैं.

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान पर्रिकर राज्य के शासन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे . महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता सुदीन धवलीकर, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के नेता विजय सरदेसाई और गोवा में भाजपा नीत गठबंधन सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक गोविंद गावड़े, रोहन खाउंते और प्रसाद गांवकर को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है.
गावड़े ने बैठक के लिए बुलाए जाने की पुष्टि की और कहा कि उन्हें मीटिंग के एजेंडा के बारे में जानकारी नहीं है. पिछले महीने एम्स में भर्ती होने के बाद से पर्रिकर की अध्यक्षता में यह पहली औपचारिक बैठक होगी. उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पर्रिकर इस हफ्ते अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को अतिरिक्त विभाग सौंप सकते हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले महीने कहा था कि पर्रिकर मुख्यमंत्री बने रहेंगे और उनके मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल होगा.

Next Article

Exit mobile version