ब्यास नदी हादसा: 20 लापता छात्रों की तलाश दूसरे दिन भी जारी
मंडी (हिप्र) : गोताखोरों और राफ्टरों के साथ बचाव टीम हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के लापता छात्रों और टूर गाइड की तलाश में ब्यास नदी को दिन भर खंगालते रहे. ये लोग लारजी बांध से अचानक पानी छोड़े जाने से बह गये थे. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने सोमवार को तीन लड़कियों […]
मंडी (हिप्र) : गोताखोरों और राफ्टरों के साथ बचाव टीम हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के लापता छात्रों और टूर गाइड की तलाश में ब्यास नदी को दिन भर खंगालते रहे. ये लोग लारजी बांध से अचानक पानी छोड़े जाने से बह गये थे. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने सोमवार को तीन लड़कियों सहित केवल पांच छात्रों के शव बरामद किये थे.