23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश जावड़ेकर का आरोप, झूठ बोल रहे हैं राहुल गांधी

जयपुर : केंद्रीय मंत्री व राजस्थान में भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने वृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपनी चुनावी रैलियों में झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि इनसे काम नहीं बनने वाला है क्योंकि जनता सब कुछ जानती है. उन्होंने यहां नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, […]


जयपुर :
केंद्रीय मंत्री व राजस्थान में भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने वृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपनी चुनावी रैलियों में झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि इनसे काम नहीं बनने वाला है क्योंकि जनता सब कुछ जानती है. उन्होंने यहां नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी ने एक नया मंत्र सीखा है. उन्हें सिखाया गया है कि झूठ बोलो, ऊंची आवाज में बोलो ताकि लगे कि यह सच है. लेकिन उन्हें अच्छी तरह से नहीं सिखाया गया. झूठ हमेशा झूठ रहता है और वह कभी भी सच में नहीं बदल सकता.’

राफेल मामला :राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना कहा, हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री भ्रष्ट है, जवाब नहीं दे पा रहे तो इस्तीफा दें

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का कोई चेहरा नहीं है, विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार कायम रहेगी. उन्होंने कहा, ‘भाजपा शासित राज्यों व लोकसभा में हमारे सांसदों की संख्या आने वाले समय में बढ़ेगी. वसुंधरा राजे एक बार फिर राजस्थान में मुख्यमंत्री बनेंगी.’ इस अवसर पर जावड़ेकर ने केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं व कार्यक्रमों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान तथा भामाशाह योजनाएं अच्छे प्रशासन का नमूना है.

प्रधानमंत्री मोदी ने मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन देते हुए देश की महिलाओं को बड़ी राहत प्रदान की है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि उनकी हाल ही में संपन्न हुई गौरव यात्रा को लेकर महिलाओं ने अच्छी उत्सुकता दिखाई. उन्होंने कहा कि उनके पार्टी के परिदृश्य उज्ज्वल हैं और कोई भी भाजपा को लीड लेने से नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा, ‘भाजपा लगातार बढ़ रही है और पीछे देखने की कोई जरूरत नहीं है.’ कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी व अन्य नेता भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें