पीएम की मौजूदगी में कच्चे तेल पर बैठक जारी, बोली कांग्रेस- ठगना कोई मोदी जी से सीखे
नयी दिल्ली : तेल की कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ में महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. बैठक में पीएम के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बैठक में कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के […]
नयी दिल्ली : तेल की कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ में महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. बैठक में पीएम के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बैठक में कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के उपायों पर चर्चा की जा रही है.
इधर , तेल की कीमत में बढोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि एक हाथ से दिया,दूसरे हाथ से छीना!
4 अक्टूबर- रुपया 1.5 की कटौती
12 अक्टूबर-यानि पिछले 7 दिनों में ही(दिल्ली)
पेट्रोल- रुपया0.98/ltr बढा-यानि लगभग रुपया 1 की डकैती
डीज़ल-रुपया1.95/ltr बढ़ा-यानि जितना दिया,उससे ज़्यादा लिया!
मोदी जी,
एक ही हफ़्ते में जनता को कैसे ठगा जाए,
ये कोई आपसे सीखे!