ओड़िशा में भू-स्खलन से 12 लोगों के मरने की आशंका, चार लापता

भुवनेश्वर : ओड़िशा के गजपति जिले में तितली तूफान के बाद हुई भारी वर्षा के कारण हुए भू-स्खलन में कम से कम 12 लोगों के मरने की आशंका है. चार लोग लापता हैं. यह जानकारी विशेष राहत आयुक्त बीपी सेठी ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब शुक्रवार शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2018 12:36 PM

भुवनेश्वर : ओड़िशा के गजपति जिले में तितली तूफान के बाद हुई भारी वर्षा के कारण हुए भू-स्खलन में कम से कम 12 लोगों के मरने की आशंका है. चार लोग लापता हैं. यह जानकारी विशेष राहत आयुक्त बीपी सेठी ने शनिवार को दी.

उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब शुक्रवार शाम भारी बारिश के बाद कुछ ग्रामीणों ने एक गुफानुमा जगह में शरण ली थी. सेठी ने बताया, ‘गजपति जिले के रायगडा प्रखंड के अंतर्गत बरघारा गांव में भारी बारिश से हुए भू-स्खलन के कारण करीब 12 लोगों के मरने की खबर है.’

उन्होंने बताया कि चार लोग लापता हैं और उनके मलबे में दबे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि गजपति जिला के जिलाधिकारी को घटनास्थल पर जाने और स्थिति का जायजा लेकर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है.

सेठी ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद सरकारी प्रावधानों के अनुसार प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया करायी जायेगी.

अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश से प्रभावित इलाके में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों सहित एक बचाव दल को भेजा गया है.

पालसा के नजदीक गोपालपुर के दक्षिण-पश्चिम में बृहस्पतिवार को चक्रवात के कारण भू-स्खलन हुआ था.

इस बीच, अधिकारी ने बताया कि अन्य इलाकों में पानी घटने के साथ ही राहत एवं बचान अभियान जोर पकड़ने लगा है. स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम, गजपति और रायगढ़ा जिलों सहित कुछ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

Next Article

Exit mobile version