12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की चुनाव घोषणापत्र समिति की बैठक में घोषणा पत्रों पर चर्चा

जयपुर : भाजपा की चुनाव घोषणापत्र समिति की दूसरी बैठक में भाजपा शासित राज्यों के घोषणा पत्रों पर चर्चा की गयी. पार्टी की चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठौड की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न बैठक में भाजपा शासित राज्यों के घोषणा पत्रों पर चर्चा की गयी. संसदीय कार्यमंत्री और समिति के अध्यक्ष […]


जयपुर :
भाजपा की चुनाव घोषणापत्र समिति की दूसरी बैठक में भाजपा शासित राज्यों के घोषणा पत्रों पर चर्चा की गयी. पार्टी की चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठौड की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न बैठक में भाजपा शासित राज्यों के घोषणा पत्रों पर चर्चा की गयी. संसदीय कार्यमंत्री और समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठौड ने बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि ‘ हम भाजपा शासित राज्यों के चुनावी घोषणा पत्रों का अध्ययन कर रहे हैं.

हैकर्स ने करीब तीन करोड़ यूजर्स के डाटा में सेंधमारी की : फेसबुक

उसके अध्ययन के आधार पर हमने एक प्रारूप तैयार किया है. सभी वर्गो से बातचीत के बाद घोषणा पत्र में उन सभी बातों का समावेश किया जायेगा जिनको हम जमीनी स्तर पर साकार कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पिछली विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के संकल्प पत्र में से 90 प्रतिशत वादे को हमने पूरा कर दिया है. इसबार भी घोषणा पत्र में उन सभी चीजों का समावेश कर रहे है जिनको पूरा करने की क्षमता होगी.

समिति आगामी दो सप्ताह में घोषणा पत्र के प्रारूप को अनुमोदन के लिए पार्टी के प्रदेशा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के पास भेजने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि संभाग मुख्यालय पर हमारे प्रतिनिधि पार्टी के जिला अध्यक्षों से बातचीत कर रहे हैं. पार्टी सभी वर्गो से बातचीत के बाद उन सभी सुझावों को परीक्षण करके उन्हें घोषणा पत्र प्रारूप में समावेश करने का प्रयास करेंगे. बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत और समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें