बेंगलुरु : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कर्मचारियों से मुलाकात की. उन्होंने कंपनी के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा, HAL सिर्फ कंपनी नहीं है जब देश को आजादी मिली तो कई क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास किये. HAL इसी रणनीति के तहत बना. आपलोगों ने देश के लिए शानदार काम किया है. में काम करना गर्व की बात है. यहां राहुल गांधी ने राफेल का भी जिक्र किया उन्होंने कहा, जब देश आजाद हुआ तो कुछ सामरिक महत्व की संस्थाएं बनाई गईं, HAL ये एक ऐसी ही संस्था है.
Advertisement
HAL पहुंचे राहुल गांधी ने कर्मचारियों से की बात, राफेल का भी किया जिक्र
बेंगलुरु : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कर्मचारियों से मुलाकात की. उन्होंने कंपनी के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा, HAL सिर्फ कंपनी नहीं है जब देश को आजादी मिली तो कई क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास किये. HAL इसी रणनीति के तहत बना. आपलोगों ने देश के लिए […]
देश की रक्षा करने के लिए भारत एचएएल के कर्मचारियों का आभारी है. आईआईटी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश की उत्कृष्ट संस्था है, एयरोस्पेस के क्षेत्र में एचएचएल है. देश में वैज्ञानिक सोच का निर्माण इसी संस्था ने किया है.यहां राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक बयान का जिक्र किया भारत और चीन ही ऐसे देश हैं, जो भविष्य में हमारा मुकाबला कर सकते हैं.उनके इस बयान से जाहिर है कि अमेरिका से मुकाबला कर सकते हैं.’
राहुल गांधी ने यहां कर्मचारियों के हित की चिंता जताते हुए कहा, आप जिन कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, उनका समाधान कैसे हो सकता है?’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष में होने के बावजूद भी वो इन परेशानियों को दूर करने की कोशिश करेंगे. मैं यहां आपकी परेशानी जानने आया हूं. सेवानिवृत्त कर्मचारी सिराजुद्दीन ने राहुल गांधी के सामने अपनी बात रखी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement