VIDEO #मी टू कैंपेन: एमजे अकबर लौटे भारत, बोले- बाद में जारी करेंगे बयान

नयी दिल्ली : कई महिला पत्रकारों के यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर रविवार को विदेश दौरे से वापस लौट आये. हवाई अड्डे पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि वह इस बारे में बाद में एक बयान जारी करेंगे.VIDEO उन्होंने कहा, ‘‘बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2018 8:16 AM

नयी दिल्ली : कई महिला पत्रकारों के यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर रविवार को विदेश दौरे से वापस लौट आये. हवाई अड्डे पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि वह इस बारे में बाद में एक बयान जारी करेंगे.

VIDEO

उन्होंने कहा, ‘‘बाद में एक बयान जारी किया जाएगा.” कई महिला पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि अकबर जब पत्रकार थे तो उन्होंने उनका यौन उत्पीड़न किया. सोशल मीडिया पर मी टू अभियान के तहत सामने आए इन खुलासों के बाद अकबर की तरफ से आरोपों पर बयान का इंतजार किया जा रहा था. भाजपा ने संकेत दिया था कि स्वदेश लौटने के बाद अकबर द्वारा इस विषय पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के उपरांत पार्टी उन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कोई स्पष्ट रूख अपनाएगी.

भाजपा ने इस मुद्दे पर जहां अब तक चुप्पी साध रखी है वहीं पार्टी सूत्रों का कहना है कि उनके खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं और उनका मंत्री पद पर बने रहना तय नहीं है. सूत्रों ने कहा कि इस मामले में अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं, इस मुद्दे पर पहली बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सामने आये हैं. उन्होंने कहा कि विदेश राज्य मंत्री पर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए. मंत्री पर जो आरोप लगे हैं, उनकी सत्यता की भी जांच होनी चाहिए. हमें पद की सत्यता और जिस व्यक्ति ने इसे पोस्ट किया है, उसकी भी जांच करनी होगी. आप मेरे नाम का इस्तेमाल करते हुए भी कुछ लिख सकते हैं. हम इस पर जरूर सोचेंगे.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां किसी भी तरह के आरोप लगाये जा सकते हैं. चाहे वह कितने भी पुराने क्यों न हो. लेकिन, एमजे अकबर के खिलाफ चल रहे विवाद ने भाजपा को डराने का काम किया है, क्योंकि मोदी सरकार में महिलाओं के पक्ष में कई फैसले लिये गये हैं. ऐसे में अपने मंत्री का नाम यौन शोषण के आरोप में आने के कारण भाजपा परेशान है.

पिता का दोस्त होने के बावजूद एमजे ने की हरकत : महिला
नीदरलैंड की एक पत्रकार ने भी अकबर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि जब वह 18 साल की थी तब उसने 2007 में नयी दिल्ली में एक अंग्रेजी अखबार के लिए रिपोर्टिंग शुरू की थी. अकबर उसके पिता के दोस्त थे. इसके बावजूद उन्होंने उसे नहीं छोड़ा. एक बार वे मेरी डेस्क के पास आये. सम्मान में मैं खड़ी हो गयी. उन्होंने मेरे कंधों के नीचे हाथ रखा और मुझे जकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने जबर्दस्ती मुझे किस किया.

Next Article

Exit mobile version