20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह का राहुल गांधी पर आरोप – PM मोदी की हत्या करने की साजिश रचनेवालों को दे रहे समर्थन

रीवा (मप्र) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या का षड्यंत्र करनेवाले ‘अरबन माओवादियों’ का समर्थन करने का आरोप लगाया. शाह ने यहां एसएएफ मैदान में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, मित्रों, महाराष्ट्र की सरकार ने अरबन माओवादियों को पकड़ा. उनके […]

रीवा (मप्र) : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या का षड्यंत्र करनेवाले ‘अरबन माओवादियों’ का समर्थन करने का आरोप लगाया.

शाह ने यहां एसएएफ मैदान में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, मित्रों, महाराष्ट्र की सरकार ने अरबन माओवादियों को पकड़ा. उनके कम्प्यूटर से पत्र व्यवहार पकड़ा. पत्र व्यवहार से पता चला उनको मोर्टार, बम और मशीनगन चाहिए. मोदीजी की हत्या करने का षडयंत्र करना चाहते थे. जैसे ही उनको पकड़कर जेल में डाला. फिर से राहुल बाबा एंड कंपनी काऊं, काऊं करने लगे. इनको इसमें बोलने की आजादी दिखायी देती है. जेएनयू में नारे लगते हैं, भारत तेरे टुकड़े होगें, इंशाअल्लाह एक हजार, एक हजार. राहुल बाबा कहते हैं फ्रीडम ऑफ स्पीच है, नक्सलवादी पकड़े जाते हैं, उनको फ्रीडम ऑफ स्पीच दिखायी देती है.

उन्होंने आगे कहा कि राहुल बाबा आपको जो दिखायी पड़े तो पड़े. इस देश पर नरेंद्र मोदी का शासन है, भाजपा का शासन है और जो देश को टुकड़े करने, देश को जात-पात पर बांटने की बात करेगा, भाजपा की सरकार में उसकी जगह जेल की सलाखों के पीछे होगी. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है. भाजपा अध्यक्ष ने अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगात हुए कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में आयी देश की सुरक्षा को निर्बल करने का काम किया है. उन्होंने कहा, केंद्र और असम में भाजपा सरकार बनने के बाद हम एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन) लेकर आये. इसकी पहली सूची में ही केवल असम में 40 लाख घुसपैठिये चिन्हित हो गये हैं. यह सूची बनते ही कांग्रेस पार्टी सहित विपक्षी दल सपा, बसपा और तृणमूल कांग्रेस सारे के सारे हाय तौबा करने लगे, जैसे उनकी नानी मर गयी हो.

कांग्रेस द्वारा इनके मानवाधिकारों की बात का जिक्र करते हुए शाह ने सवाल किया कि जब इन घुसपैठियों द्वारा किये गये बम धमाकों से देश की माताओं बहनों की जान जाती है, तो उस वक्त हमारे देश के लोगों के मानवाधिकार की चिंता नहीं होती. जब इनके कारण देश का युवा बेरोजगार रह जाता है, तब उनके मानवाधिकार की चिंता नहीं होती. उन्होंने कहा कि ये घुसपैठिये कांग्रेस पार्टी के लिए वोटबैंक हैं, लेकिन हमारे लिए ये देश की सुरक्षा का सवाल है. ये देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, आप 2018 में (मध्यप्रदेश में) और 2019 में (केंद्र में मोदी) भाजपा सरकार बनवाओ. मैं आपको कहता हूं देश से चुन-चुन कर घुसपैठियों को निकालने का काम भाजपा की सरकार करेगी.

कांग्रेस की ओर संकेत करते हुए शाह ने कहा, घुसपैठियों को निकालने से आप हमें नहीं रोक सकते हैं. हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं और हमारे लिए देश की, भारत माता की सुरक्षा सर्वोपरि है. इसके बाद शाह ने आदिवासी बहुल डिंडोरी में जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों का समर्थन लेकर देश पर शासन किया, लेकिन आदिवासी वर्ग के कल्याण और विकास के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण मद में 30 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा देश के आदिवासी इलाकों के विकास के लिए प्रधानमंत्री खनिज कल्याण मद की शुरुआत की गयी है. इस मद में अब तक 18,000 करोड़ रुपये जमा हुआ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें