ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 72 साल के हुए, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मंगलवार को 72 साल के हो गये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया ‘ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी को उनके जन्मदिन पर बधाई. नवीन जी भारत के उन वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं, जो बरसों से ओडिशा […]
भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मंगलवार को 72 साल के हो गये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया ‘ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी को उनके जन्मदिन पर बधाई. नवीन जी भारत के उन वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं, जो बरसों से ओडिशा के लोगों की सेवा कर रहे हैं.
मैं उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.’ पटनायक ने सोमवार को घोषणा की थी कि तितली चक्रवात और फिर बाढ़ आने से राज्य में हुए जान-माल के नुकसान के कारण वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. मुख्यमंत्री ने 2013 में ‘फालिन’ चक्रवात के कारण और 2014 में ‘हुदहुद’ चक्रवात के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाया था. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओपीसीसी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है.