कल से खुलेगा सबरीमाला में भगवान अय्यप्पा का मंदिर, महिलाओं को रोका गया, तनाव

तिरूवनंतपुरम : केरल में मासिक पूजा के लिए भगवान अय्यप्पा का मंदिर कल से खुल रहा है और इससे पहले सबरीमाला मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार माने जाने वाले निलाकल में तनाव जोरों पर हैं क्योंकि मंगलवार को भक्तों ने प्रतिबंधित उम्र वर्ग की महिलाओं को लेकर मंदिर की तरफ से जाने वाले वाहनो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 4:38 PM

तिरूवनंतपुरम : केरल में मासिक पूजा के लिए भगवान अय्यप्पा का मंदिर कल से खुल रहा है और इससे पहले सबरीमाला मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार माने जाने वाले निलाकल में तनाव जोरों पर हैं क्योंकि मंगलवार को भक्तों ने प्रतिबंधित उम्र वर्ग की महिलाओं को लेकर मंदिर की तरफ से जाने वाले वाहनो को रोक दिया . सुप्रीम कोर्ट के सभी उम्रवर्ग की महिलाओं के प्रवेश से संबंधित हालिया फैसले के बाद पारस्थितिकीय रूप नाजुक पश्चिमी घाट की पर्वत श्रृंखला पर स्थित इस मंदिर को पहली बार कल खोला जा रहा है.

मुख्यमंत्री पी विजयन ने हालांकि, संवाददाताओं को बताया कि सबरीमाला जाने वाले श्रद्धालुओं को रोकने की अनुमति किसी को नहीं दी जायेगी. पहाड़ी पर स्थित सबरीमाला मंदिर से लगभग 20 किलोमीटर दूर आधार शिविर निलाकल में परंपरागत साड़ी पहने महिलाओं के समूह को प्रत्येक वाहनों को रोकते देखा जा सकता है. इनमें वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं. निजी वाहनों के अलावा श्रद्धालुओं ने केरल राज्य पथ परिवहन निगम की बसें भी रोकीं और उनमें से युवतियों को बाहर निकलने को कहा.

जब इस तरह की घटनाएं हुई तब वहां बहुत कम पुलिसवाले तैनात थे. एक महिला आंदोलनकारी ने कहा, ‘प्रतिबंधित उम्र 10 से 50 साल आयु वर्ग की महिलाओं को निलाकल से आगे नहीं जाने दिया जाएगा और उन्हें मंदिर में पूजा भी नहीं करने दी जाएगी .’ मंदिर को मलयालम थुलाम महीने में पांच दिन की मासिक पूजा के बाद 22 अक्टूबर को बंद कर दिया जायेगा.

पीएम मोदी ने ओपेक देशों को किया आगाह, कच्चा तेल बिगाड़ रहा भारत जैसे विकासशील देशों का बजट

Next Article

Exit mobile version