19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

google ने तबला वादक लच्छू महाराज को डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : इंटरनेट की दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल ने विख्यात तबला वादक लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ लच्छू महाराज को डूडल बनाकर उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. लच्छू महाराज का जन्म 1944 में 16 अक्टूबर को प्रख्यात बनारस घराने के संगीतज्ञ परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने पिता वासुदेव महाराज से संगीत की शिक्षा […]

नयी दिल्ली : इंटरनेट की दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल ने विख्यात तबला वादक लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ लच्छू महाराज को डूडल बनाकर उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.

लच्छू महाराज का जन्म 1944 में 16 अक्टूबर को प्रख्यात बनारस घराने के संगीतज्ञ परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने पिता वासुदेव महाराज से संगीत की शिक्षा हासिल की और बचपन से ही मंच पर प्रदर्शन करने लगे थे.

महाराज पूरी दुनिया में मंच पर एकल तबला वादन के लिए जाने जाते हैं. कई बार मंच पर लच्छू महाराज के साथ प्रस्तुति देने वाली प्रख्यात ठुमरी गायिका गिरिजा देवी ने दावा किया था कि महाराज घंटों तक अपने को दोहराये बिना, नयी गत, टुकड़ा एवं परण लगाते थे और अपने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देते थे.

उन्होंने फ्रांस की एक महिला टीना से शादी की थी और उनकी एक बेटी है. महाराज को पद्मश्री के लिए भी नामित किया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार करने से मना कर दिया था. तबला वादक महाराज का निधन दिल का दौरा पड़ने से 71 साल की उम्र में 28 जुलाई 2016 को हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें