भाजपा अहंकार में नहीं आए: विपक्ष
नयी दिल्ली : विपक्षी दलों ने आज कहा कि भाजपा को इन चुनावों में जैसा समर्थन मिला है वैसा समर्थन पिछले 30 साल में किसी दल को नहीं मिला. लेकिन इसके चलते उसे किसी तरह का अहंकार नहीं करना चाहिए. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर कल शुरु हुई चर्चा को आज आगे बढ़ाते […]
नयी दिल्ली : विपक्षी दलों ने आज कहा कि भाजपा को इन चुनावों में जैसा समर्थन मिला है वैसा समर्थन पिछले 30 साल में किसी दल को नहीं मिला. लेकिन इसके चलते उसे किसी तरह का अहंकार नहीं करना चाहिए. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर कल शुरु हुई चर्चा को आज आगे बढ़ाते हुए वाइएसआर कांग्रेस के राजमोहन रेड्डी ने कहा कि नई सरकार की जिम्मेदारी है कि वह देश को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाये और जनता को राहत प्रदान करे. उन्होंने कहा कि औद्योगिक परियोजनाएं रुकी पडी हैं, कई परियोजनाएं अधूरी पड़ी है. सार्वजनिक निजी साझेदारी वाली परियोजनाएं ध्वस्त हो गई हैं. विकास का पहिया रुक हुआ है. इसलिए समय की मांग है कि समानता के साथ विकास को आगे बढ़ाया जाए.
राकांपा के तारिक अनवर ने कहा कि जनादेश भाजपा और राजग के पक्ष में आया है, हम इसे स्वीकार करते हैं. लेकिन कल से सत्तापक्ष की ओर से जो बातें कही गई है, उसमें अहंकार की बू आ रही है. उन्होंने कहा कि धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए राजीव प्रताप रुडी ने जो बातें कही, वह अपेक्षित नहीं थी. जबकि रामविलास पासवान कुछ समय पहले तक भाजपा के बारे में जो बातें कहते थे, उसके बारे में उनकी धारना अचानक बदल गई.
अनवर ने कहा, भाजपा ने जनता से 60 महीने मांगे थे. उसे 60 महीने मिल गए. पूर्ण बहुमत प्राप्त हो गया. अब कोई बहाना नहीं चल सकता. भाजपा और मंत्रियों के अच्छे दिन आ गए हैं. देश की जनता के अच्छे दिन कब आयेंगे? उन्होंने कहा कि लोकसभा के लिए 282 सीट जीतने वाली भाजपा का इस सदन के लिए एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है.