राष्ट्रपति का अभिभाषण : सुषमा ने कहा, मार्केटिंग के लिए प्रोडक्ट अच्छा होना चाहिए
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जारी चर्चा के दौरान आज बहस में हिस्सा लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हमारी सरकार को जो विराट बहुमत मिला है, उसे हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि हम यह जानते हैं कि हमें जितनी बड़ी जीत मिली है, जिम्मेदारियां भी […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जारी चर्चा के दौरान आज बहस में हिस्सा लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हमारी सरकार को जो विराट बहुमत मिला है, उसे हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि हम यह जानते हैं कि हमें जितनी बड़ी जीत मिली है, जिम्मेदारियां भी उतनी बड़ी हैं.
उन्होंने कहा कि महंगाई कम करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को विधायिका में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रति कृतसंकल्प हैं और इसके लिए हमें विपक्ष का भी समर्थन चाहिए. उन्होंने कहा कि जबतक महिलाओं को विधायिका में प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा, उन्हें सशक्त नहीं किया जा सकता है. अपने भाषण के दौरान सुषमा ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि मार्केटिंग सिखनी हो, तोे हमसे सीखें.
चुनाव में मार्केटिंग तो आपने भी की थी, लेकिन आप लोगों को लुभा नहीं सकें, हमने लुभा लिया. इसका कारण यह है कि मार्केटिंग के लिए यह जरूरी है कि प्रोडक्ट अच्छा हो, अगर प्रोडक्ट अच्छा नहीं होगा, तो मार्केटिंग हो ही नहीं सकती. सुषमा ने अपने भाषण में यह भी कहा कि हम अपने पड़ोसी देशों से संबंध सुधारेंगे और विदेश में भारत की नाक ऊंची करेंगे. सुषमा ने कहा कि वे राजीव प्रताप रुडी द्वारा रखे गये प्रस्ताव का समर्थन करती हैं.