दिल्लीवालों को नहीं मिल रही है गर्मी और बिजली से राहत

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को इन दिनों गर्म हवाओं और बिजली की समस्‍याओं से परेशान होना पड़ रहा है. दिल्ली का आज का न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से तीन डिग्री ऊपर था. दिल्‍ली के लोगों ने बिजली समस्‍या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कल रात लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2014 1:02 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को इन दिनों गर्म हवाओं और बिजली की समस्‍याओं से परेशान होना पड़ रहा है. दिल्ली का आज का न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से तीन डिग्री ऊपर था.

दिल्‍ली के लोगों ने बिजली समस्‍या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कल रात लोगों ने अपने गुस्‍से का इजहार सड़कों पर उतर कर किया. गुस्‍से में आकरलोगों नेसड़कों पर आगजनी और तोड़फोड़ किया. इस दौरान सरकार विरोधी आंदोलन भी किये.

इधर मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि कल धूल भरी आंधी आ सकती है और शुक्रवार को बारिश हो सकती है. इससे राजधानी वासियों को लू से राहत मिल सकती है. अगले दो दिनों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहते हुए 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने आज का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आज दिल्ली का आसमान साफ रहेगा और न बारिश होगी न आंधी आएगी. दिल्ली का कल का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा था जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा था.

Next Article

Exit mobile version