नयी दिल्ली : देश दुनिया में यौन शोषण के खिलाफ चल रहे #मीटू अभियान के बीच कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और यौन शोषण की घटनाओं पर लगाम लगाने और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए सरकार की ओर से सख्त कदम उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें : कार्यालय में हो यौन उत्पीड़न तो महिलाएं ‘SHe-box ‘ पोर्टल पर कर सकेंगी शिकायत
कार्यस्थल पर यौन शोषण की शिकार होने वाली महिलाओं की शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन पोर्टल शी-बॉक्स की शुरुआत की गयी है. हालांकि, मंत्रालय की ओर से पहले इस ऑनलाइन पोर्टल की अंग्रेजी में शुरुआत की गयी थी, लेकिन शिकायतकर्ताओं की सहूलियत के लिए मंत्रालय ने मंगलवार को इसे हिंदी में भी शुरू किया है.
#SexualHarassmentAtWork से जुड़ी शिकायत दर्ज करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन पोर्टल- शी-बॉक्स https://t.co/NTia9u0mP0 अब हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है, जहां आप अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकती हैं। pic.twitter.com/Ya4jJ8SuKT
— Ministry of WCD (@MinistryWCD) October 16, 2018
मंत्रालय की ओर से मंगलवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स ट्विटर पर किये गये एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गयी है. मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कार्यस्थल पर यौन शोषण से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन पोर्टल शी-बॉक्स अब हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है. मंत्रालय के अनुसार, कार्यस्थल पर यौन शोषण की शिकार महिला www. shebox.nic.in पर लॉग इन करके अपनी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.