Sexual Harassment@Work : शिकायत के लिए WCD मिनिस्ट्री ने हिंदी में लॉन्च किया Online Portal

नयी दिल्ली : देश दुनिया में यौन शोषण के खिलाफ चल रहे #मीटू अभियान के बीच कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और यौन शोषण की घटनाओं पर लगाम लगाने और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए सरकार की ओर से सख्त कदम उठाया गया है. इसे भी पढ़ें : कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 7:47 PM

नयी दिल्ली : देश दुनिया में यौन शोषण के खिलाफ चल रहे #मीटू अभियान के बीच कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और यौन शोषण की घटनाओं पर लगाम लगाने और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए सरकार की ओर से सख्त कदम उठाया गया है.

इसे भी पढ़ें : कार्यालय में हो यौन उत्पीड़न तो महिलाएं ‘SHe-box ‘ पोर्टल पर कर सकेंगी शिकायत

कार्यस्थल पर यौन शोषण की शिकार होने वाली महिलाओं की शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन पोर्टल शी-बॉक्स की शुरुआत की गयी है. हालांकि, मंत्रालय की ओर से पहले इस ऑनलाइन पोर्टल की अंग्रेजी में शुरुआत की गयी थी, लेकिन शिकायतकर्ताओं की सहूलियत के लिए मंत्रालय ने मंगलवार को इसे हिंदी में भी शुरू किया है.

मंत्रालय की ओर से मंगलवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स ट्विटर पर किये गये एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गयी है. मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कार्यस्थल पर यौन शोषण से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन पोर्टल शी-बॉक्स अब हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है. मंत्रालय के अनुसार, कार्यस्थल पर यौन शोषण की शिकार महिला www. shebox.nic.in पर लॉग इन करके अपनी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version